चांदी 800 रुपए लुढ़की, सोना स्थिर

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर चांदी में सप्ताहांत पर आई बड़ी गिरावट और स्थानीय स्तर पर औद्योगिक मांग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सफेद धातु 800 रुपए टूटकर 2 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई। सुस्त मांग के बीच सोना 29,300 रुपए प्रति डॉलर पर स्थिर रहा। यह चांदी की साढ़े 3 महीने से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले पिछले साल 20 दिसंबर को यह एक हजार रुपए टूटी थी।   

सीरिया पर अमरीकी हमले के बाद शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था लेकिन मजबूत डॉलर के दबाव में यह उस स्तर पर बरकरार नहीं रह सका और 2.45 डॉलर की बढ़त में 1,251.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमरीकी सोना वायदा भी 2.8 डॉलर की बढ़त में 1,256.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सोने के विपरीत चाँदी 0.23 डॉलर लुढ़ककर 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News