चांदी 2 वर्ष के उच्चस्तर पर, 960 रुपए उछली

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2016 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक संकेतों तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की लिवाली बढऩे से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में चांदी आज 960 रुपए उछलकर 45,000 रुपए के स्तर को लांघती हुई 2 साल के उच्च स्तर 45,560 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।  

 

चांदी में लगातार पांचवें दिन यह तेजी देखने को मिली। दूसरी आेर विदेशों में सोने में तेजी के बावजूद मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताआें की आेर से किसी खास कारोबारी गतिविधि के अभाव में सोने में स्थिरता रही। बाजार सूत्रों ने चांदी में तेजी का श्रेय विदेशों में मजबूती के रख को दिया जहां इसकी कीमत में अगस्त 2014 के बाद की सर्वाधिक तेजी देखी गई। 

 

विदेशों में तेजी का कारण निवेशकों का यह अनुमान लगाना है कि ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से बाहर निकलने का फैसला होने के मद्देनजर दुनिया भर में केन्द्रीय बैंक आर्थिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा इसके अलावा घरेलू औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें का उठाव बढऩे से भी कारोबारी धारणा में तेजी आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News