चांदी 7 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में, सोना भी चमका

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2016 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेज बढ़ौतरी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी दर्ज की गई। चांदी 6.63 प्रतिशत यानी 2810 रुपए चमककर 2 साल के उच्चतम स्तर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर तथा सोना 150 रुपए चढ़कर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क में गत सप्ताह चांदी 11.63 प्रतिशत उछल गई। चांदी हाजिर 2.06 डॉलर की मजबूत बढ़त के साथ 19.77 डॉलर प्रति औंस पर रही। सोना हाजिर 1.96 फीसदी यानी 25.8 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,341.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी सोना वायदा भी 25.8 डॉलर की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 1,344.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु चढ़ी है। साथ ही ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से अलग होने के फैसले के मद्देजनर प्रमुख केंद्रीय बैंकों के प्रोत्साहन पैकेज जारी करने की संभावना ने भी इसे बल दिया है। सोने में आई तेजी से सफेद धातु को भी समर्थन मिला है। उनका कहना है कि आने वाले सप्ताह में भी यह तेजी जारी रह सकती है तथा सोना 1,400 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकता है।

 

स्थानीय बाजार में पहले 2 दिन में 490 रुपए टूटने के बाद अगले 4 दिन चांदी हाजिर में तेजी रही। इसमें विदेशी बाजारों की जबरदस्त तेजी के साथ स्थानीय औद्योगिक मांग का भी योगदान रहा। आखिरकार 6.63 प्रतिशत यानी 2,810 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 23 जुलाई 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News