Silver Breaks 1980 Record: चांदी ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, मची हलचल, क्या है भविष्य का अनुमान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चांदी की कीमतें लंदन बाजार में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। सोमवार को लंदन में चांदी का भाव 52.5868 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया, जो 1980 में बनी पिछली रिकॉर्ड ऊंचाई से भी अधिक है। वहीं, सोने की कीमतें भी लगातार आठ सप्ताह से बढ़ रही हैं और एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, लंदन के ग्लोबल ट्रेड सेंटर में चांदी की फिजिकल सप्लाई में कमी इस तेजी का मुख्य कारण है। बाजार में तरलता लगभग खत्म हो गई है यानी खरीदने के लिए पर्याप्त चांदी उपलब्ध नहीं है। स्पॉट कीमतें जनवरी 1980 के उस रिकॉर्ड को पार कर गईं, जब हंट ब्रदर्स ने बाजार पर कब्जा करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले ही निवेशकों पर पैसों की बारिश! धमाकेदार हुई इस IPO की लिस्टिंग
भारत से बढ़ी मांग और लीज रेट में उछाल
भारत से बढ़ी मांग ने लंदन में उपलब्ध चांदी की सप्लाई को घटा दिया है। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी टैरिफ की आशंका के कारण बड़ी मात्रा में चांदी न्यूयॉर्क भेजी गई थी। लंदन में चांदी की वार्षिक उधार लागत (लीज रेट) भी लगातार ऊंची बनी हुई है, जो शॉर्ट पोजीशन लेने वालों के लिए महंगी साबित हो रही है।
अमेरिकी टैरिफ जांच और बाजार की अनिश्चितता
अमेरिकी प्रशासन की सेक्शन 232 जांच अभी भी जारी है, जिसमें चांदी, प्लैटिनम और पैलेडियम शामिल हैं। इससे नए शुल्क लागू होने की आशंका बनी हुई है, जो बाजार में आपूर्ति को और कम कर सकती है।
यह भी पढ़ें: अब भारतीय बैंक देंगे पड़ोसी देशों में रुपए में लोन, बढ़ेगी Indian Currency की ताकत
सोने की तुलना में छोटा और अस्थिर बाजार
गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, चांदी का बाजार सोने की तुलना में नौ गुना छोटा और कम तरल है, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव अधिक तीव्र होता है। कोई केंद्रीय बैंक चांदी की कीमतों को नियंत्रित नहीं करता, इसलिए निवेश प्रवाह में थोड़ी सी गिरावट भी तेजी को पलट सकती है।
यह भी पढ़ें: बिकने की कगार पर भारत का यह प्राइवेट बैंक! 15,000 करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी
भविष्य का अनुमान
बैंक ऑफ अमेरिका ने 2026 के अंत तक चांदी का अनुमान 44 डॉलर से बढ़ाकर 65 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। इसके पीछे स्थायी बाजार घाटा, बढ़ते राजकोषीय अंतर और कम ब्याज दरें मुख्य कारण हैं। आने वाली फेडरल रिज़र्व बैठक में ब्याज दर में कटौती की संभावना से सोना और चांदी दोनों को और गति मिलने की उम्मीद है।