Gold at Record Highs: गोल्ड ज्वेलरी खरीददारों को झटका, सोना-चांदी रिकॉर्ड लेवल पर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:25 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः त्योहारी सीजन में गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों ने नया लेवल टच किया है। MCX पर सोने का भाव 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 1,12,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 1,33,995 रुपए प्रति किग्रा पर है।
राजधानी में सोने की कीमत
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,200 रुपए बढ़कर 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई। निवेशक नीतिगत दिशा के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की महत्वपूर्ण टिप्पणी का इंतजार कर रहे हैं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 1,14,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ थी। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,150 रुपए बढ़कर 1,15,650 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,13,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
कोटक सिक्योरिटीज की जिंस शोध की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘निवेशक आगे की दिशा के बारे में संकेत लेने के लिए, दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के कई अधिकारियों की टिप्पणियों तथा मंगलवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के प्रमुख भाषण का इंतजार कर रहे हैं, जिससे हाजिर सोना 3,728 डॉलर प्रति औंस के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।''
