करवाचौथ से पहले तेज हुई सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 75 रुपए चमककर 30,450 रुपए 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 100 रुपए उछलकर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.03 डॉलर लुढ़ककर 1,268.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.7 डॉलर फिसलकर 1,271.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में हालांकि 0.02 डॉलर बढ़त रही और यह 16.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों के अनुसार दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु पर दबाव बढ़ा है, हालांकि स्थानीय बाजार में जेवराती मांग बरकरार है जिससे यहां इसकी कीमतों में तेजी का रुख रहा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News