कच्चे तेल में तेज गिरावट, 45 डॉलर से नीचे फिसला

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः ओपेक उत्पादन कटौती से आई सारी बढ़त गंवा कर कच्चा तेल 5 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सप्लाई बढ़ने की चिंता में कच्चे तेल में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 48.5 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड का भाव 45.5 डॉलर पर नजर आ रहा है।

वहीं सोना भी मजबूत डॉलर के चलते 6 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 1230 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। चांदी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर चांदी 16.3 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

कॉपर एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें- 359 रुपए
स्टॉपलॉस- 362.8 रुपए 
लक्ष्य- 355 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (मई वायदा)
बेचें- 2950 रुपए
स्टॉपलॉस- 3000 रुपए 
लक्ष्य- 2880  रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News