सपाट ढंग से खुले सेंसेक्स और निफ्टी, RBI के फैसले से तय होगी बाजार की दिशा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:00 AM (IST)

मुंबईः ब्याज दरों पर आरबीआई के फैसले से पहले बुधवार को सेंसेक्स 11 अंकों की गिरावट के साथ 62615 पर और निफ्टी 4 अंक फिसल कर 18638 पर खुला। बाजार में सपाट ढंग से कारोबार की शुरुआत हुई। आज ही रिजर्व बैंक इस साल की आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा। बाजार की दिशा आरबीआई के फैसले पर ही निर्भर करेगी। 

गवर्नर शक्तिकांत दास महंगाई को लेकर क्या बोलते हैं और रेपो रेट को लेकर क्या फैसला लिया जाता है, बाजार की नजर इसपर टिकी रहेगी। उधर, SGX Nifty में इस समय 55 अंकों की गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखी। डाओ जोन्स 350 अंक यानी 1.03 फीसदी, नैस्डैक 225 अंक यानी 2 फीसदी और S&P 500 1.44 फीसदी फिसला। इस बात की संभावना बढ़ती दिख रही है कि अगले हफ्ते की बैठक में फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) इंटरेस्ट रेट में फिर से बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News