शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 108 और निफ्टी 30 अंक बढ़कर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 10:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। खुलने के बाद से ही निफ्टी में तेजी देखने को मिली और फिलहाल ये 11000 के पार नजर आ रहा है। हालांकि आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 की गिरावट के साथ 14375 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं, स्मॉल कैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 13645 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में तेल और गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में प्राइवेट बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 27370 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक शेयरों में आज सुस्ती बनी हुई है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में दिख रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। जबकि फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 238 अंक यानि 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 36855 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68 अंक यानि 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 11000 के पार कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News