गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स  36565 और निफ्टी 10905 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 10:12 AM (IST)

मुंबईः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 17.08 अंक यानि 0.05  प्रतिशत गिरकर 36,565.66    पर और निफ्टी  6.70 अंक यानि  0.06  प्रतिशत गिरकर 10,905.55  पर खुला। अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में सुस्ती नजर आ रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट चाल के साथ 14521.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 13768 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में तेल-गैस शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैल इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। बैंक शेयरों खास कर प्राइवेट बैंक शेयरों में भी सुस्ती बनी हुई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 27196 करे स्तर पर नजर आ रहा है। एफएमसीजी, एनबीएफसी, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं।

निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.26 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.70 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंक से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21.15 अंक यानि 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 36560 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11.10 अंक यानि 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 10910 के आसपास कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News