शेयर बाजार में शानदार बढ़त, सेसेक्स 330 और निफ्टी 86 अंक बढ़कर खुला

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 09:20 AM (IST)

मुंबईः आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 329.15 अंक यानि 0.92 प्रतिशत बढ़कर 35,979.09 पर और निफ्टी 86.80 अंक यानि 0.81 प्रतिशत बढ़कर 10,816.65 पर खुला वहीं कल अमेरिकी बाजार में मजबूती के संकेत तथा बैंकिंग शेयरों की तेजी से सेंसेक्स करीब 700 अंकों के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तीन दिनों की गिरावट से उबर कर 180 अंक लाभ में बंद हुआ।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के बाद एक समय नीचे 35,010.82 अंक तक आगया था। गिरावट से उबर कर सेंसेक्स 179.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,649.94 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.35 अंक यानी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर पुन: 10,700 अंक के पार 10,729.85 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 271.92 अंक गिरकर 35,470.15 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी सोमवार को 90.50 अंक की गिरावट में रहा था।  भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़ गये।  इनसे इतर सन फार्मा, येस बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयर दो प्रतिशत तक गिर गए थे।

अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कल डाओ करीब 1100 अंक यानि 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। ये एक दिन का सबसे बड़ा उछाल था। रिटेल, एनर्जी शेयरों में तेजी से डाओ में उछाल आया। एसएंडपी 500 इंडेक्स भी कल 5 फीसदी दौड़ा, मार्च 2009 के बाद की ये सबसे बड़ी तेजी है। कल अमेरिका में एनर्जी, टेक शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। नैस्डैक भी कल करीब 6 फीसदी चढ़ा। ये क्रिसमस के बाद का सबसे बेहतरीन सत्र रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News