हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट में रौनक, सेंसेक्स 36 हजार के पार बंद हुआ

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 03:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला। शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 23.89 अंक बढ़कर 36,194.30 और निफ्टी 18.05 अंक बढ़त के साथ 10,876.75 पर बंद हुआ। शुरूआत में सेंसेक्स 89.92 अंक यानि 0.25 फीसदी बढकर 36,260.33 पर और निफ्टी 36.35 अंक यानि 0.33 फीसदी बढ़कर 10,895.05 पर खुला। बाजार खुलते ही कारोबार ने लंबी छलांग लगाई और सेंसेक्स 175.08 अंक तक उछला, वहीं निफ्टी में भी 50 अंको की बढ़त देखने को मिली।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी तेजी
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में तेजी दिख रही है। इसके लिए दोनों में खरीदारी एक वजह हो सकती है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 14375 के ऊपर पहुंच गया है। कारोबार के इस दौरान निफ्टी और आईटी शेयरों इंडेक्स में 1.06 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.64 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.63 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। 

रुपए की मजबूती से शेयर मार्केट में तेजी
मार्केट जानकारों की मानें, तो रुपए का डॉलर के मुकाबले मजबूत होना शेयर मार्केट में आई रौनक की एक वजह है। बतां दें कि शुक्रवार को भी रुपए में मजबूती आई है। रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 69.67 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार को भी रुपया 78 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 453.46 अंकों की तेजी के साथ 36,170.41 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 129.85 अंकों की तेजी के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही।

टॉप गेनर 

  • विप्रो
  • यस बैंक  
  • सिप्ला
  • टेक महिंद्रा
  • कोटक महिंद्र

टॉप लूजर

  • एचपीसीएल
  • टाटा मोटर्स
  • यूपीएल
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एक्सिस बैंक

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News