बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 201 अंक चढ़ा और निफ्टी 10180 के पार खुला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 94.06 अंक यानि 0.29 फीसदी बढ़कर 33,090.82 पर और निफ्टी 30.10 अंक यानि 0.30 फीसदी चढ़कर 10,124.35 पर खुला। वहीं आज से फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू होने वाली है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। फेड के फैसले का प्रभाव बाजार पर दिखेगा। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 201 अंक चढ़ा और निफ्टी 10180 के पार पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक चढ़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं। हालांकि निवेशकों को आज देर रात आने वाले फेड के फैसले का इंजतार है। डाओ जोंस 116.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 24,727.3 के स्तर पर, नैस्डैक 20 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 7,364.3 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 4 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 2,717 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं हैंग सेंग 324 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 31,874 के स्तर पर  और एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 10,160 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, टाटा स्टील,  एस बी आई, यस बैंक, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी

टॉप लूजर्स
विप्रो, आइशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News