''अब तक 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करंसी बाजार में''

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने शनिवार को जानकारी दी कि भारतीय रिजर्व बैंक नोटबंदी के बाद से अभी तक मार्कीट में 5.50 लाख करोड़ रुपए की नई करंसी पहुंचा चुका है। दास का कहना है कि इतनी कीमत के ही पुराने नोट अभी तक आर.बी.आई. के पास आ चुके हैं।

उन्होंने मीडिया को बताया कि पिछले 5 हफ्तों में कैश की उपलब्धता को देखते हुए पूरे देश में हालात बेहतर हुए हैं। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय ने नाबार्ड के साथ बैठक करके, 360 जिला सहकारी बैंकों की कैश की जरूरत पर भी बात की।

दास ने जानकारी दी कि सभी 360 जिला सहकारी बैंकों ने अपनी आवश्यकताओं की पूरी लिस्ट सरकार को सौंप दी है। सचिव दास ने बताया कि सरकार किसानों के फसल कर्ज को देखते हुए पैसे मुहैया कराने पर विशेष जोर दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News