बाजार में तेजी, सैंसेक्स 304 अंक चढ़ा और निफ्टी 10600 के करीब बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 303.6 अंक यानि 0.89 फीसदी बढ़कर 34,445.75 पर और निफ्टी 91.55 अंक यानि 0.87 फीसदी चढ़कर 10,582.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सैंसेक्स 34,483 और निफ्टी 10,593 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
मेटल, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी उछलकर 25,688 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

सिंभावली शुगर्स और OBC के शेयरों में गिरावट
सीबीआई ने सिंभावली शुगर्स कंपनी के खिलाफ 97 करोड़ के लोन नहीं चुकाने के आरोप में केज दर्ज किया। केस दर्ज होने की खबर से कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक 19.88 फीसदी टूटकर 13.50 रुपए के निचले स्तर पर आ गया। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 500 करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। फ्रॉड उजागर होने के बाद सोमवार के कारोबार में ओबीसी के स्टॉक 13 फीसदी तक टूट गए।

टॉप गेनर्स
मारुति सुजुकी, लार्सन, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, आईटीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News