लगातार दूसरे दिन झूमा शेयर बाजार, 200 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति शेयरों में उछाल से सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई रहा। आज सेंसेक्स 202.52 अंकों की बढ़त के साथ 38,896.63 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,738.50 के स्तर को छुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार उछाल
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीजदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी तक उछला है।

टॉप गेनर
हिंडाल्को, अदानी बंदरगाह, वेदान्त, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, टाटा इस्पात 

टॉप लूजर
गेल, यस बैंक, एचपीसीएल, सिप्ला, डॉ रेड्डी लैब्स, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News