बाजार में तेजी, सैंसेक्स 196 अंक चढ़ा और निफ्टी 11000 के पार बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार दमदार मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 196.19 अंक यानि 0.54 फीसदी बढ़कर 36,519.96 पर और निफ्टी 71.20 अंक यानि 0.65 फीसदी बढ़कर 11,008.05 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 2.14 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.33 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल, आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 328 अंक बढ़कर 27008 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 1.20 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.72 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, ऐक्सिस बैंक, हिंडाल्को, एसबीआई, बीपीसीएल, सन फार्मा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
एचयूएल, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी लैब्स, आइशर मोटर्स, आईटीसी, इन्फोसिस 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News