गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक चढ़ा और निफ्टी 10390 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 177.44 अंक यानि 0.51 फीसदी बढ़कर 34,651.82 पर और निफ्टी 42.25 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 10,390.30 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 39.73 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 26486.78 के स्तर पर, नैस्डैक 52.50 अंक यानि 0.67 फीसदी टूटकर 7735.95 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.14 अंक यानि 0.04 फीसदी गिरकर 2884.43 के स्तर पर बंद हुआ है। एशिया से आज कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई 219 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ, हैंग सेंग 40.38 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 26243 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 13 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 10380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, रिलायंस

टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, आइशर मोटर्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News