शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 690 अंक लुढ़का और निफ्टी 11298 के स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 690.99 अंक गिरकर 37,976.34 पर और निफ्टी 176.10 अंक लुढ़ककर 11,298.35 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 223.77 अंक यानी 0.58 फीसदी बढ़कर 38,891.10 पर और निफ्टी 69.25 अंक यानी 0.60 फीसदी चढ़कर 11,543.70 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 238 अंक बढ़कर 29341 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.19 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशिया में बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि चीन और हांगकांग के बाजार आज बंद हैं। SGX NIFTY 21 अंक यानी 0.18 फीसदी बढ़त के साथ 11,559 के स्तर पर, निक्केई 160.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 21,916.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.85 फीसदी की बढ़ोत्तरी दिख रही है। ताइवान के बाजार में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिख रही है। अमेरिकी बाजार कल 0.75 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे। कल के कारोबार में डाओ 96 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था। ट्रेड वार्ता शुरू होने की उम्मीद में अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी है।

टॉप गेनर्स
ICICI बैंक, बीपीसीएल, यस बैंक, आईओसी, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज, टीसीएस, HCL टेक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, कोल इंडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News