शेयर बाजार में भारी गिरावट, सैंसेक्स 235 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया द्वारा प्रशांत महासागर में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किए जाने की आशंका का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में आज सैंसेक्स 31 अंक गिरकर 32339 अंक पर और निफ्टी 28 अंक लुढ़ककर 10094 अंक पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 235.27 अंक यानि 0.73 फीसदी गिरकर 32,134.77 पर और निफ्टी 86.05 अंक यानि 0.85 फीसदी गिरकर 10,035.85 पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो वे 300 अंक से भी ज्यादा गिरा है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों पर दबाव
आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 16670 के स्तर के आसपास आ गया है। वहीं मिड कैप इंडेक्स 0.66 फीसदी टूट गया है। बी.एस.ई. के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी नजर आ रही है।

बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों पर जोरदार दबाव देखने के मिल रहा है। जिसके चलते बैंक निफ्टी करीब 250 अंक यानि 1.04 फीसदी टूटकर 24542 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, एफ.एम.सी.जी. और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.6 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News