शेयर बाजार धड़ाम, सैंसेक्स 509 अंक लुढ़का और निफ्टी 10200 के नीचे बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार  गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 509 अंक यानि 1.51 फीसदी गिरकर 33,176 पर और निफ्टी 165 अंक यानि 1.59 फीसदी गिरकर 10,195.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी 10,200 के अहम स्तर से नीचे आ गया। स्टॉक्स में बिकवाली से आज शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.22 फीसदी गिरकर 24,489 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.37 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
आइडिया, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचयूएल

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, अंबुजा सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News