बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 76 अंक चढ़ा और निफ्टी 10830 पर खुला

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 09:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 76.29 अंक यानि 0.21 फीसदी बढ़कर 35,698.43 पर और निफ्टी 12.50 अंक यानि 0.12 फीसदी चढ़कर 10,830.20 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी चढ़ा और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.09 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, ऑटो, आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 26 अंक बढ़कर 26444 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.10 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर गहराने से दुनियाभर के बाजार सहम गए हैं। अमेरिका-चीन ने एक-दूसरे पर टैक्स थोप दिए हैं। अमेरिका ने चीन की 818 चीजों पर 25 फीसदी ड्यूटी लगाई हैं। वहीं, चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में अमेरिका प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी (5000 करोड़ डॉलर) ड्यूटी लगाने का फैसला लिया है। जापान का बाजार निक्केई 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 22660 के पास, एसजीएक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.44 फीसदी गिरकर 10,7830 के स्तर पर, कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.81 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स आज 1.6 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आइडिया

टॉप लूजर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, वेदांता, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News