शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 488 अंक गिरा और निफ्टी 11450 के नीचे

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 01:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 150 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 488.16 अंक यानी 1.25 फीसदी गिरकर 38,409.30 पर और निफ्टी 145.95 अंक यानी 1.27 फीसदी गिरकर 11,450.95 के स्तर पर पहुंच गया।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.56 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.53 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 511 अंक गिरकर 29918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1.364 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.39 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.88 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहें है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 3.12 अंक यानि 0.01 फीसदी की मजबूती के साथ 27,222.97 के स्तर पर, नैस्डैक 22.04 अंक यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 8,207.24 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 10.69 अंक यानि 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 2,995.11 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। जापान का बाजार निक्केई 347.99 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़कर 21,394.23 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 37.50 अंक यानि 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 11,639.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.36 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 319.16 अंक यानी 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 28,780.82 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, बीपीसीएल, कोल इंडिया

टॉप लूजर्स
बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News