बाजार में तेजी, सैंसेक्स 142 अंक चढ़ा और निफ्टी 10550 के करीब बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले संकेतों से शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 141.52 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 34,297.47 पर और निफ्टी 44.60 अंक यानि 0.42 फीसदी चढ़कर 10,545.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 34535.08 अंक पर और निफ्टी 10,618 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.21% फीसदी की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.27 फीसदी तक गिरा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.32 फीसदी की तेजी है। निफ्टी ऑटो में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी मेटल में 0.77 फीसदी की तेजी और फार्मा में 0.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

PNB के शेयरों में गिरावट
पंजाब नैशनल बैंक में हुए 177 करोड़ डॉलर के घोटाले का असर आज पीएनबी के शेयर पर देखने को मिला। पीएनबी के शेयर में 11 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में पीएनबी सर्वाधिक घाटे में रही और उसके शेयर 11 फीसदी लुढ़ककर 130.30 रुपए प्रति शेयर पर आ गए। PNB के शेयरों में 2 दिन की गिरावट की वजह से इसके निवेशकों के 6600 करोड़ रुपए से ज्यादा डूब चुके हैं।

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, बीपीसीएल

टॉप लूजर्स
टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, सिपला, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News