BJP की जीत से बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 139 अंक चढ़ा और निफ्टी 10389 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस पर अपनी भारी बढ़त बना ली है। बीजेपी के बहुमत के अनुमान से शेयर बाजार में आज सारा दिन तेजी देखने को मिली हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट हावी हो गई थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 138.71 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 33,601.68 पर और निफ्टी 55.50 अंक यानि 0.54 फीसदी बढ़कर 10,388.75 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयर में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी अछूते नहीं रहे। हालांकि अंत में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है। पीएसयू बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 25,594.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में क्रमशः करीब 1 फीसदी और 0.7 फीसदी की मजबूती आई है। आज रियल्टी, एफएमसीजी और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

RIL के शेयर्स गिरे
रूझानों में गुजरात नतीजों पर क्लेरिटी न होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 फीसदी तक गिरावट रही। शेयर शुक्रवार को 919 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार के कारोबार में 911 के स्तर पर खुलने के बाद 6 फीसदी गिरकर 862 के स्तर पर आ गया था।

टॉप गेनर्स
वेदांता, हिंडाल्को, सिप्ला, एम एंड एम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, विप्रो

टॉप लूजर्स
यस बैंक, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, एचपीसीएल, यूपीएल, इंफोसिस, भेल, आईटीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News