बाजार में तेजी, सेंसेक्स 107 अंक चढ़ा और निफ्टी 11470 के स्तर पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 09:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 106.96 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 38,700.48 पर और निफ्टी 29.65 अंक यानी 0.26 फीसदी चढ़कर 11,469.85 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.41 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 55 अंक बढ़कर 29640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.37 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
ICICI बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, सिप्ला, ओएनजीसी, वेदांता, रिलायंस

टॉप लूजर्स
ऐक्सिस बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News