एक सप्ताह की गिरावट से उबरा सैंसेक्स

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 04:31 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के बीच दिग्गज कंपनियों में कम भाव पर हुई लिवाली से आज बी.एस.ई. का सैंसेक्स पिछले पूरे सप्ताह की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। यह 184.84 अंक चढ़कर 27,458.72 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.30 अंक की तेजी के साथ 8,497.05 अंक पर पहुंच गया। 

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्विंटन को ई-मेल मामले में संघीय जांच एजेंसी (एफ.बी.आई.) की क्लीनचिट मिलने से वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। इससे घरेलू बाजारों में भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह की गिरावट के बाद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में नीचे भाव पर हुई लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। सैंसेक्स ने 278.12 अंक की तेजी के साथ 27,274.15 अंक पर शुरूआत की। इसके बाद पूरे दिन यह हरे निशान में ही बना रहा। 

कारोबार के दौरान एक समय 300 अंक से ज्यादा बढ़त लेकर यह 27,591.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था लेकिन सत्र के उत्तराद्र्ध में इसकी तेजी घटकर 200 अंक से कम रह गई। सूचकांक 27,398.72 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.68 प्रतिशत यानी 184.84 अंक की बढ़त साथ 27,458.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 102 अंक चढ़कर 8,535.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,535.85 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,481.45 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.75 प्रतिशत अर्थात् 63.30 अंक की छलांग लगाकर 8,497.05 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप 0.59 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 1.19 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,914.89 अंक पर तथा 13,030.48 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. में कुल 3,010 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,005 में तेजी, 873 में गिरावट तथा 132 में टिकाव देखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News