बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 34208 अंक पर और निफ्टी 10530 के पार खुला

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 51.62 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 34,207.57 पर और निफ्टी 37 अंक यानि 0.35 फीसदी बढ़कर 10,537.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 34323 अंक और निफ्टी 10,550.7 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। पंजाब नैशनल बैंक में हुए 177 करोड़ डॉलर के घोटाले  का असर आज पीएनबी के शेयर पर देखने को मिल रहा है। कारोबार की शुरुआत में पीएनबी का शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गया है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.34 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी तक बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी है। निफ्टी ऑटो में 0.23 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी मेटल में 0.80 फीसदी और फार्मा में 0.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं। जनवरी में रिटेल महंगाई 0.3 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 0.5 फीसदी बढ़ी है। वहीं अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.91 फीसदी पर पहुंच गई है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 253 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 24,893.5 के स्तर पर और नैस्डैक 130.1 अंक यानि 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ 7,143.6 के स्तर पर बंद हुआ है। उधर एशियाई बाजारों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 322 अंक यानि 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 21,476 के स्तर पर, हैंग सेंग 383.5 अंक यानि 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 30,900 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 78 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 10,540.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
अदानी पोर्टस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, रिलायंस

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, यस बैंक, ऐक्सिस बैंक, ओएनजीसी, इंफ्राटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News