3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2016 - 01:38 PM (IST)

मुंबईः एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच इस साल मॉनसून के बेहतर रहने के पूर्वानुमान एवं मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बल पर घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्र से जारी मजबूती आज भी कायम रही और ये पिछले 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 

 

बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 436.46 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत होकर 25582.05 अंक पर पहुंच गया, जो 6 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 130.95 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की उछलकर 7800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7839.90 अंक पर पहुंच गया। 

 

मौसम का अनुमान लगाने वाली कम्पनी स्काईमैट ने कहा है कि इस साल मानसून सीजन में बारिश के सामान्य से बेहतर रहने की संभावना 35 प्रतिशत है। इस बयान के बाद पिछले 2 कारोबारी सत्र से ऑटो समूह की कम्पनियों में लिवाली का जोर रहा है। इसके अलावा मंगलवार को जारी आर्थिक आंकड़ों के बेहतर रहने से भी घरेलू शेयर बाजार को बल मिला। वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज लिवाली का जोर रहा। जापान का निक्की 2.84 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 2.48 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.56 फीसदी तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 1.44 फीसदी मजबूत हुआ। घरेलू शेयर बाजार को इससे भी मदद मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News