बाजार में तेजी, सैंसेक्स 293 अंक उछला और निफ्टी 10710 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 292.76 अंक यानि 0.84 फीसदी बढ़कर 35,208.14 पर और निफ्टी 97.25 अंक यानि 0.92 फीसदी बढ़कर 10,715.50 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.55 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.70 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.95 फीसदी, एफएमसीजी शेयर 1.42 फीसदी, ऑटो शेयर 1.43 और मेटल शेयर 1.66 फीसदी बढ़े हैं। फार्मा शेयर 0.47 फीसदी, आईटी शेयर 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
लुपिन, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया, सिप्ला, सन फार्मा, एचडीएफसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News