बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 113 अंक चढ़ा और निफ्टी 10530 के करीब बंद

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 112.78 अंक यानि 0.33 फीसदी बढ़कर 34,305.43 पर और निफ्टी 47.75 अंक यानि 0.46 फीसदी बढ़कर 10,528.35 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.56 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.80 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.48 फीसदी, निफ्टी ऑटो 0.35 फीसदी, मेटल शेयर 0.16 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 1.05 फीसदी बढ़े हैं। आईटी शेयरों में 0.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

यूको बैंक और इंफोसिस के शेयर्स गिरे
यूको बैंक के पूर्व सीएमडी के ऊपर आरोप लगा है कि उसने आरोपियों के साथ मिलकर बैंक को 621 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। इस खबर से सोमवार के कारोबार में यूको बैंक का शेयर 18 फीसदी टूट गया। दूसरी और देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के चौथी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को जारी हुए हैं। चौथी तिमाही में इंफोसिस के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। लेकिन कंपनी ने जो ग्रोथ गाइडेंस दी है वह आईटी इंडस्ट्री बॉडी नैस्कॉम के दिए 7-9% के टारगेट से बेहतर नहीं होगी। इससे निवेशकों को निराशा हुई, जिस स्टॉक 6 फीसदी तक टूट गया।

टॉप गेनर्स
सिप्ला, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा

टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, इंफोसिस, विप्रो, गेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आइडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News