मुनाफावसूली से थमी शेयर बाजार की तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2016 - 05:27 PM (IST)

मुंबईः ऊंचे दाम पर हुई मुनाफावसूली तथा एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजारों की 2 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 51.66 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 28,926.36 अंक पर आ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 25.05 अंक अर्थात् 0.28 फीसदी टूटकर 8,917.95 अंक पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस में ये डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर रहे थे। 

 

बी.एस.ई. की मझौली कंपनियों में भी गिरावट रही जबकि छोटी कंपनियां बढ़त बनाने में कामयाब रही। मिडकैप 0.11 फीसदी गिरकर 13,459.47 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत चढ़कर 12,816.46 अंक पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में आज मिलाजुला रुख रहा। अधिकांश एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। हालांकि, यूरोपीय बाजार गत दिवस के 8 महीने के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर रहे।

 

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.19 प्रतिशत गिरा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की मामूली तेजी में रहा। यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरूआती कारोबार में 0.01 प्रतिशत की तेजी में खुला। बीएसई में कुल 2,917 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,404 के शेयर चढ़े जबकि 1,356 के गिर गए। 157 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एन.एस.ई. में कुल 1,518 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 734 गिरकर, 730 बढ़त में रहे जबकि 54 में स्थिरता रही। 

 

सैंसेक्स पिछले दिवस के 28,978.02 अंक के मुकाबले करीब 57 अंक चढ़कर 29 हजार के पार 29,035.67 अंक पर खुला। कुछ ही देर में यह 29,067.84 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। यह 15 अप्रैल 2015 के बाद का कारोबार के दौरान का सैंसेक्स का शीर्षतम स्तर भी है। कारोबार के दौरान इसके बाद मुनाफावसूली के जोर पकडऩे से इसमें कमजोरी आई और यह 28,911.31 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गिरकर अंतत: पिछले दिवस के मुकाबले 51.66 अंक नीचे 28,926.36 अंक पर बंद हुआ। 

 

निफ्टी भी पिछले दिवस के 8,943 अंक के मुकाबले हरे निशान में 8,968.70 अंक पर खुला। यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 8,913.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ पिछले दिवस के मुकाबले 25.05 अंक कमजोर रहकर 8,917.95 अंक पर बंद हुआ।

 

कारोबारियों ने बताया कि पिछले कारोबारी दिवस में घरेलू शेयर बाजार के 18 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए प्रोत्साहन मिला। हालांकि, कारोबारियों का मानना है कि घरेलू शेयर बाजार में अभी तेजी का दौर बना रहेगा। अमरीका में कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से संस्थागत निवेशकों का आकर्षण घरेलू बाजार में बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News