विदेशी संकेतों से लुढ़के शेयर बाजार

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2016 - 04:42 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में रहे। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 74.59 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 27,126.90 अंक पर आ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 14.70 अंक अर्थात 0.18 फीसदी लुढ़ककर 8,323.20 अंक पर बंद हुआ। 

 

सैंसेक्स शुरूआती कारोबार में पिछले दिवस के 27,201.49 अंक के मुकाबले 90.71 अंक चढ़कर हरे निशान में 27,292.20 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 27,294.82 अंक पर पहुंच गया। यही दिवस का उच्चतम स्तर रहा। इसके बाद कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण यह गिरकर 27,034.14 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया और अंतत: पिछले दिवस के मुकाबले 74.59 अंक टूटकर 27,126.90 अंक पर बंद हुआ। 

 

एन.एस.ई. का निफ्टी भी पिछले दिवस के 8,337.90 अंक के मुकाबले मजबूत होकर 8,350 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 8,353.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 8,287.55 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: 14.70 अंक गिरकर 8,323.20 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में आज गिरावट रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.11 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.56 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 फीसदी टूट गया। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. शुरूआती कारोबार में 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी में रहा। 

 

बी.एस.ई. की मंझौली कम्पनियां बढ़त में रहीं। मिडकैप 12.98 अंक बढ़कर 11,880.37 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, छोटी कम्पनियां नुक्सान में रहीं और इनका सूचकांक स्मॉलकैप 20.54 अंक गिरकर 11,976.74 अंक पर आ गया। बी.एस.ई. में कुल 2,860 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,551 कम्पनियों को नुक्सान उठाना पड़ा, जबकि 1,166 के शेयर मजबूत हो गए। 148 कम्पनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News