चौतरफा लिवाली से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्लीः नए फाइनेंशियल ईयर 2017-18 की शानदार शुरुआत हुई है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह से सैंसेक्स और निफ्टी दोनों ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। सैंसेक्स 289.72 अंक यानि 0.98 फीसदी बढ़कर 29,910.22 अंक पर और निफ्टी 64.10 यानि 0.70 फीसदी बढ़कर 9,237.85 अंक की तेजी के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.78 फीसदी और स्मॉलकैप 1.23 फीसदी की बढ़त हुई है।

आईटी इंडेक्स में कमजोरी 
कारोबार में आईटी और पीएसयू इंडेक्स में कमजोरी दर्ज हुई। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.04 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ साथ बंद हुए। हालांकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर डूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीददारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.48 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.41 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.30 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.89 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.93 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं, बी.एस.ई. कंज्यूमर डुरेब्लस इंडेक्स में 0.62 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.77 फीसदी और बी.एस.ई. पावर इंडेक्स में 0.54 फीसदी की मजबूती दर्ज हुई।

एलएंडटी 18 महीने की ऊंचाई पर 
सोमवार के कारोबार में बी.एस.ई. पर एलएंडटी के स्टॉक में सबसे ज्यादा 5.26 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। 4 फीसदी तेजी के साथ कंपनी का का स्टॉक 1660.65 रुपए पर पहुंच बंद हुआ। 28 अगस्त 2015 के बाद का यह सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी को पिछले हफ्ते 14,223 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला था।

इन शेयरों में तेजी 
सोमवार के कारोबार में सैंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एलएंडटी के शेयर में 5.26 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा आर.आई.एल., डॉ रेड्डीज, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, गेल, एच.डी.एफ.सी.,एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एच.यू.एल., मारुति, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और टाटा स्टील के स्टॉक्स 3.94-0.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में गिरावट 
वहीं भारती एयरटेल, विप्रो, इन्‍फोसिस, बजाज ऑटो, एन.टी.पी.सी., टी.सी.एस., लूपिन, एच.डी.एफ.सी. बैंक, हीरो मोटो, पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।

आर.आई.एल. 3.9 फीसदी चढ़कर बंद 
सैंसेक्स की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का योगदान रहा। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 3.94 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। स्टॉक में तेजी कंपनी कंपनी द्वारा प्राइम मेंबरशिप के अंतर्गत सस्ते डाटा ऑफर लेने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तक किए जाने से आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News