शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 93 अंक चढ़ा और निफ्टी 11471 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 92.90 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 38,598.99 के स्तर पर और निफ्टी 42.95 अंक यानि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,471.55 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में आज मिलाजुला कारोबार देखने के मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरकर 13920 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 12780 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 28543 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.23 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
बीपीसीएल, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, ज़ी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, एचडीएफसी, कोल इंडिया, एचसीएल टेक

टॉप लूजर्स
हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, आईटीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News