शेयर बाजारः सैंसेक्स पहली बार 37254 पर और निफ्टी 11230 के पार खुला

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज घरेलू बाजारों ने नए शिखर के साथ शुरुआत की है। सैंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 269.22 अंक यानि 0.73 फीसदी बढ़कर 37,253.86 पर और निफ्टी 65.45 अंक यानि 0.59 फीसदी बढ़कर 11,232.75 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.42 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, फार्मा, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 91 अंक बढ़कर 27497 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 0.30 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.87 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई ह

बाजार में तेजी की वजह
बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बेहतर प्रदर्शन और रुपए के मजबूत होने से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जीएसटी दरों में कटौती से उपभोग बढ़ने की संभावना तथा बेहतर मानसून की वजह से भी निवेशकों का भरोसा कायम हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 113 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 25,527 के स्तर पर, नैस्डैक 80 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 7,852.2 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.6 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 2,837.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 76 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 22,663 के स्तर पर, हैंग सेंग 111 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 28,670 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 24 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,246.5 के स्तर पर पहुंच गया है।

टॉप गेनर्स
हिंडाल्को, आईटीसी, वेदांता, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आइडिया

टॉप लूजर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, एनटीपीसी, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News