बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 04:34 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकतों के बीच टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों सहित पूरे ऑटो समूह, इंडस्ट्रियल्स और बेसिक मैटेरियल्स समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 12.31 अंक की मामूली गिरावट के साथ 28,339.31 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.75 अंक नीचे 8,792.30 अंक पर बंद हुआ। 

शेयर बाजार में आज बिकवाली का दबाव रहा लेकिन दूरसंचार तथा टेक समूह में हुई लिवाली ने इसे ज्यादा टूटने से बचा लिया। बेसिक मैटेरियल्स समूह, इंडस्ट्रियल्स समूह, ऑटो समूह तथा पीएसयू में गिरावट रही। बीएसई के मात्र 6 समूहों में तेजी रही। सैंसेक्स 34.50 अंक की बढ़त लेकर 28,386.12 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,393.42 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 28,263.45 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। 

कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.04 फीसदी लुढ़ककर 28,339.31 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी 14.85 अंक की बढ़त में खुला। कारोबार के दौरान यह 8,820.45 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 8,772.50 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.14 फीसदी फिसलकर 8800 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 8,792.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 30 कंपनियों में गिरावट रही जबकि शेष 21 में तेजी रही। 

बीएसई में मंझोली तथा छोटी कंपनियों में बिकवाली का बोलबाला रहा। बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत यानी 75.36 अंक लुढ़ककर 13,342.59 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत यानी 84.82 अंक टूटकर 13,438.83 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,995 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,776 कंपनियों में बिकवाली और 1,050 में लिवाली हुई। शेष 169 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार चढाव के बाद अंत में अपरिवर्तित रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News