ऊंचाई से फिसला बाजार, सैंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन ऊपरी स्तरों पर बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। दूसरी ओर शेल कंपनियों पर मार्कीट रेगुलेटर सेबी के ऑर्डर से भी बाजार का मूड बिगड़ा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 259.48 अंक यानि 0.80 फीसदी गिरकर 32,014.19 पर और निफ्टी 78.85 अंक यानि 0.78 फीसदी गिरकर 9,978.55 पर बंद हुआ है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.2 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है।

सभी सेक्टर लाल निशान में बंद 
मेटल इंडेक्स को छोड़ आज सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कैपिटल गुड्स इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.2 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 4.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News