सैंसेक्स 145 अंक फिसला, निफ्टी 9200 के करीब बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। तेज उतार-चढ़ाव के बाद सैंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। आज की कमजोरी में निफ्टी 9200 के नीचे फिसल गया, जबकि सैंसेक्स में करीब 250 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली। अंत में निफ्टी 9200 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, जबकि सैंसेक्स 29600 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 144.87 अंक यानि  0.49 फीसदी लुढ़ककर 29,643.48 अंक पर और निफ्टी 33.55 यानि 0.36 फीसदी गिरकर 9203.45 अंक पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आज कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर, ऑटो, मेटल, आई.टी. और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली हावी रही। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 21,667 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी और आई.टी. इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में भी 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आज फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि बी.एस.ई. का रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News