शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 74 अंक लुढ़का और निफ्टी 11,017 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 74.48 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 37,328.01 पर और निफ्टी 36.90 अंक यानी 0.33 फीसदी गिरकर 11,017 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 203 अंक गिरकर 27982 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.68 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.11 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
यस बैंक, ब्रिटानिया, अल्ट्रा टेक सीमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, कोल इंडिया, ऐक्सिस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News