बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 624 अंक गिरा और निफ्टी 10926 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 623.75 अंक यानी 1.66 फीसदी गिरकर 36,958.16 पर और निफ्टी 183.80 अंक यानी 1.65 फीसदी गिरकर 10,925.85 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 650 अंकों से ज्यादा गिरकर 36910 पर और निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 10900 के स्तर पर पहुंच गया।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 2.35 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 4.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 709 अंक गिरकर 27729 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.76 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।

टेलीकॉम कंपनियों के शेयर गिरे
RIL ने अपने AGM में जियो का जो फ्यूचर प्लान बताया उससे दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब हो गई है। वहीं रिलायंस के शेयरों में 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। जियो के बेहतर प्लान का असर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर पड़ा। मंगलवार को आइडिया वोडाफोन के शेयर 5.6 फीसदी, भारती एयरटेल के शेयर 5.2 फीसदी गिर गए। वहीं MTNL के शेयरों में 4.6 फीसदी और टाटा कॉम के शेयरों में 3.5 फीसदी की गिरावट आई है।

ऑटो बिक्री में 31 फीसदी की गिरावट
ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस साल जुलाई माह के आंकड़े भी निराश करने वाले रहे जिससे शेयर बाजार की चाल प्रभावित हुई। इस माह में देश में वाहनों की बिक्री में दो सदी की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2000 के बाद यह पहला मौका है, जब ऑटो सेक्टर की बिक्री में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
रिलायंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, सन फार्मा, हिंडाल्को, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News