लाल निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 605 अंक लुढ़का और निफ्टी 10939 के स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 02:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 605.22 अंक गिरकर 36,875.90 पर और निफ्टी 146.05 अंक गिरकर 10,939.35 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 184.05 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरकर 37,297.07 पर और निफ्टी 57.80 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरकर 11,060.20 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

ऑटो शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 587 अंक गिरकर 28204 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 1.81 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

गिरावट का कारण
विशेषज्ञों ने कहा कि बुधवार को औद्योगिक वृद्धि के आधिकारिक आंकड़ों के जारी होने के बाद निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इस बीच सरकार का राजकोषीय घाटा पहली तिमाही में 4.32 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह पूरे वित्त वर्ष के बजटीय अनुमान का 61.40 प्रतिशत है। साथ ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने साल 2008 की मंदी के बाद पहली बार ब्याज दरें घटाई हैं। अर्थव्यवस्था में फिर किसी गिरावट की आशंका से बचने के लिए फेडरल रिजर्व ने यह कदम उठाया है। ब्याज दरों को 2 से 2.25 के बीच रखना तय किया गया है, जिसका असर बाजार पर दिख रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
यूएस फेड से आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत नहीं मिलने पर अमेरिकी बाजार निराश नजर आ रहे हैं। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा फिसल कर बंद हुए। US फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। दिसंबर 2008 के बाद पहली बार रेट कटौती की गई है। डाओ कल 333 अंक गिरकर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकी, एचयूएल, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
वेदान्ता, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, यस बैंक, भारती एयरटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News