शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 462 अंक लुढ़का और निफ्टी 10090 के स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 10:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 462.68 अंक की गिरावट के साथ 33,571.28 और निफ्टी 134.05 अंक गिरकर 10,090.70 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 293.22 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 33,740.74 पर और निफ्टी 89.70 अंक यानी 0.88 फीसदी गिरकर 10,135.05 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.05 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.89 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 608 अंक यानि करीब 2.5 फीसदी गिरकर 24,583.4 के स्तर पर, नैस्डैक 329 अंक यानी करीब 4.5 फीसदी टूटकर 7,108.4 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 84.6 अंक यानी 3 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2,656 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 767 अंक यानी 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 21,324 के स्तर पर, हैंग सेंग 529 अंक यानी 2.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,721 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 103 अंक यानी 1 फीसदी गिरकर 10,135 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप लूजर्स
भारती एयरटेल, विप्रो, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News