बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 38690 पर और निफ्टी 11677 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 32.83 अंक यानि 0.085 फीसदी गिरकर 38,690.10 पर और निफ्टी 15.10 अंक यानि 0.13 फीसदी गिरकर 11,676.80 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 120 अंक गिरकर 28103 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी फार्मा में 1.12 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
सन फार्मा, यूपीएल, गेल, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील, आईटीसी, एनटीपीसी

टॉप लूजर्स
आइशर मोटर्स, एचपीसीएल, मारुति सुजुकी, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, ऐक्सिस बैंक
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News