पहली बार 35000 के पार बंद हुआ सैंसेक्स, निफ्टी भी 10793 के नए रिकार्ड पर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः गिरावट के साथ खुलने के बाद आज शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ है। सैंसेक्स ने आज पहली बार 35,000 के स्तर को पार किया है। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 310.77 अंक यानि 0.89 फीसदी बढ़कर 35,081.82 अंक पर और निफ्टी 93.05 अंक यानि 0.87 फीसदी बढ़कर  10,793.50 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार रिकवरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 17,932.4 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,556.3 तक लुढ़का था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,516.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 20,945 तक गिरा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 19,687.6 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 19,225 तक टूटा था।

बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी उछला
आज बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी उछलकर 26,289 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज मीडिया, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव दिखा है।

आज के टॉप गेनर 
-JUBILANT    
-TTKPRESTIG    
-WELCORP    
-RADICO    
-GMRINFRA
|
आज के टॉप  लुसर

-ABAN    
-MCX    
-RELIGARE    
-PRESTIGE    
-ADANIPOWER


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News