बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 491 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 04:48 PM (IST)

मुंबईः कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491.28 अंकों (1.25%) की गिरावट के साथ 38,960.79 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 151.15 अंकों (1.28%) की गिरावट के साथ 11,672.15 पर बंद हुआ। 

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,540.42 का ऊपरी स्तर और 38,911.49 निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,844.05 का ऊपरी स्तर और 11,657.75 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर तीन कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर चार कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 46 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। 

इन शेयरों में रही तेजी 
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 0.74 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 0.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में 0.74 फीसदी, जी लिमिटेड में 0.36 फीसदी, कोल इंडिया में 0.14 फीसदी और विप्रो में 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई। 

इन शेयरों में रही गिरावट 
बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर में सर्वाधिक 5.66 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 3.33 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.20 फीसदी, टाटा मोटर्सडीवीआर में 3.11 फीसदी तथा एक्सिस बैंक के शेयर में 2.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर टाटा स्टील के शेयर में सर्वाधिक 5.78 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.78 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.47 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 3.46 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 3.25 फीसदी की गिरावट देखी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News