हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 84 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिली। सैंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट दिखाई दे रही है। निफ्टी 9880 के आसपास ही टिका है, जबकि सैंसेक्स 31650 के करीब कारोबार कर रहा है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 84.03 अंक यानि 0.27 फीसदी बढ़कर 31,730.49 पर और निफ्टी 33.50 अंक यानि  0.34 फीसदी बढ़कर 9,917.90 पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 15540 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 15488 तक गिरा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 18277.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 18200 के नीचे फिसला था। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी मजबूत होकर 16000 के ऊपर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15880 तक टूटा था।

आई.टी., ऑटो, एफ.एम.सी.जी., रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी और एफ.एम.सी.जी .इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।


आज के गेनर
BOMDYEING    
BBTC    
KANSAINER    
GET&D    
RDEL

आज के लुसर
RELIGARE    
FORTIS    
DEN    
DCBBANK    
CARERATING


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News