बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 74 अंक चढ़ा और निफ्टी 10780 के पार खुला

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 09:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 73.93 अंक यानि 0.21 फीसदी बढ़कर 35,517.60 पर और निफ्टी 14.20 अंक यानि 0.13 फीसदी चढ़कर 10,781.85 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 10 अंक बढ़कर 26461 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.09 फीसदी, मेटल में 0.36 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.95 फीसदी, आईटी में 0.67  फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 44 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़कर 22,735 के स्तर पर, हैंग सेंग 37 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 30,921 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 10,773 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स भी 0.1 फीसदी चढ़ा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सपाट नजर आ रही है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, डॉ रेड्डी लैब्स, टेक महिंद्रा, सिप्ला, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस

टॉप लूजर्स
आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एचपीसीएल, यूपीएल, ओएनजीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News