मुनाफावसूली से गिरा बाजार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2016 - 05:25 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर मंगलवार के ऊंचे भाव पर एस.बी.आई., एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और एन.टी.पी.सी. जैसी दिग्गज कम्पनियों में हुई मुनाफावसूली से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। 

 

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या उससे निकलने पर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले कराए गए सर्वेक्षणों में ब्रिटेन के संघ में शामिल रहने के अनुमान से निवेशकों में उत्साह बरकरार है। इससे सैंसेक्स और निफ्टी दोनों की भारी गिरावट पर अंकुश लगा। 

 

बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 54.14 अंक अर्थात 0.20 फीसदी उतरकर 26,812.78 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 18.60 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरकर 8,219.90 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की 21 कम्पनियों में गिरावट जबकि शेष 9 में तेजी रही। निवेशधारणा मजबूत रहने से सैंसेक्स 40.5 अंक की तेजी के साथ 26,907.42 अंक पर खुल कर शुरूआत की और कुछ देर बाद ही 26,925.64 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। 

 

मुनाफावसूली होने से यह दोपहर तक 26,754.60 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। पूरे दिवस लिवाली और मुनाफावसूली के उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 26,866.92 अंक की तुलना में 54.14 अंक फिसलकर 26,812.78 अंक पर रहा। निफ्टी की शुरूआत भी मजबूत रही और यह 16.9 अंक बढ़कर 8,255.40 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद 8,257.25 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

 

मुनाफावसूली के दबाव में दोपहर में यह 8,202.15 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 8,238.50 अंक के मुकाबले 18.60 अंक टूटकर 8,219.90 अंक पर रहा। हालांकि, छोटी और मझौली कम्पनियों की तेजी से बाजार को समर्थन मिला। बी.एस.ई. का मिडकैप 0.12 प्रतिशत उठकर 11,418.31 अंक और स्मॉलकैप 0.36 फीसदी बढ़कर 11,519.53 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बी.एस.ई. के 14 समूहों पर मुनाफावसूली हावी रही जबकि शेष 6 में तेजी का रुख रहा। यूटिलिटीज समूह ने सबसे अधिक 0.78 फीसदी का नुक्सान उठाया। 

 

साथ ही टेक, पूंजीगत वस्तुएं, बैंकिंग और पावर समूह के शेयर भी 0.70 फीसदी तक गिरे। वहीं, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो समूह में 0.58 फीसदी तक की बढ़त रही। बी.एस.ई. में कुल 2,804 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,287 में गिरावट और 1,317 में मजबूती रही जबकि 200 के भाव अपरिवर्तित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News