शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सैंसेक्स 456 अंक ऊपर

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 04:39 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों एवं दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पडऩे से आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुए तूफानी तेजी से बढते हुए सैंसेक्स 26,300 अंक के और निफ्टी 8100 अंक के पार पहंच गया।  बी.एस.ई. का 30 शेयरो वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 456.17 अंक की बढत लेकर 26316.34 अंक पर और नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.87 फीसदी अर्थात 148.80 अंक चढकर 8114.30 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा है जिससे बी.एस.ई. का मिडकैप 1.30 फीसदी बढकर 12183.02 अंक पर तथा स्मॉलकैप 2.0 प्रतिशत उठकर 12027.70 अंक पर रहा।  

बी.एस.ई. में कुल 1974 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 20365 बढत में और 594 गिरावट में रहे जबकि 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News